उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया, 6 गिरफ्तार - ssp akash tomar

यूपी के इटावा में पुलिस ने 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुये एक बच्चे को सकुशल उनके चंगुल से आजाद करा लिया है. गिरफ्तार बदमाशों ने मासूम का अपहरण कर परिजनों से दस लाख की फिरौती की मांग की थी.

etv bharat
6 गिरफ्तार.

By

Published : Jul 1, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जनपद में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के दौरान 6 वर्षीय मासूम का अपहरण करने वाले 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मासूम को छुड़ा लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लग्जरी कार समेत अवैध हथियार बरामद किये हैं. गिरफ्तार बदमाशों ने मासूम का अपहरण कर परिजनों से दस लाख की फिरौती की मांग की थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि 27 जून को फुलरई गांव निवासी रामवीर सिंह बघेल ने अपने 6 वर्षीय मासूम बेटे के अपहरण होने और दस लाख की फिरौती मांगने की सूचना दी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की दो टीमें लगाई थीं. दोनों टीमों में अपहृत मासूम को ढूंढने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थीं. पुलिस की दोनों टीम कचौरा बाईपास पर 30 जून को संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से फिरौती की रकम लेने के लिए चित्राहट आगरा की ओर से आ रहे थे.

बच्चा सकुशल बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की दोनों टीमों ने लखेरा कुआं पर सघनता से चेकिंग की. कुछ देर बाद चित्राहट की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस की टीम ने उसको रुकवाया. चालक ने गाड़ी तेजी से इटावा की ओर भागने का प्रयास किया गया. आगे जाकर गाड़ी सोहन बगिया चौराहे के पास बने मजार से टकराकर रुक गई. पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई कर पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बदमाशों के पास से 6 वर्षीय मासूम को सकुशल छुड़ा लिया.

इस मामले के मास्टरमाइंड ओसवाल ने बताया कि रुपयों के लिए उसने 6 वर्षीय हैप्पी के अपहरण की योजना अपने साथियों के साथ बनाई थी. उसके भाई कल्याण और गांव के रहने वाले मोनू को पांच हजार देकर मासूम हैप्पी को बहला-फुसलाकर नेशनल हाईवे-2 तक लाया गया. यहां से उसके साथी हैप्पी को अपने साथ ले गये. इसके बाद इन लोगों ने वीओआईपी सेटेलाइट काल से हैप्पी के पिता रामवीर को धमकी देकर फिरौती के रूप में दस लाख रुपये मांगे थे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details