इटावा:जनपद में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के दौरान 6 वर्षीय मासूम का अपहरण करने वाले 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मासूम को छुड़ा लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लग्जरी कार समेत अवैध हथियार बरामद किये हैं. गिरफ्तार बदमाशों ने मासूम का अपहरण कर परिजनों से दस लाख की फिरौती की मांग की थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि 27 जून को फुलरई गांव निवासी रामवीर सिंह बघेल ने अपने 6 वर्षीय मासूम बेटे के अपहरण होने और दस लाख की फिरौती मांगने की सूचना दी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की दो टीमें लगाई थीं. दोनों टीमों में अपहृत मासूम को ढूंढने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थीं. पुलिस की दोनों टीम कचौरा बाईपास पर 30 जून को संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से फिरौती की रकम लेने के लिए चित्राहट आगरा की ओर से आ रहे थे.