इटावा:थाना इकदिल क्षेत्र के ग्राम महातुआ में शनिवार को शराब के नशे में एक परिवार के लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार करने के साथ कुल 9 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है.
इटावा: पुलिस के साथ मारपीट मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार - इटावा में पुलिस पर हमला
इटावा में पुलिस के साथ मारपीट के मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कुल 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
महिला ने 1090 पर दी थी सूचना
एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह ने बताया कि शनिवार को एक महिला अपने घर से झगड़ा करके भाग गई थी और उसने रास्ते से 1090 पर फोन कर सूचना दी. इसके बाद तुरंत पुलिस की 112 गाड़ी मौके पर पहुंची और महिला को समझाते हुए उसके घर छोड़ने गयी थी. इसी दौरान महिला के देवर ने नशे में पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया.
'जिस महिला को बचाने गए उसी ने की पुलिस के साथ मारपीट'
एसपी सिटी ने बताया कि महिला को पुलिस उसके घर छोड़ने गई थी. इस दौरान महिला के देवर ने पुलिस पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं शिकायत करने वाली महिला ने भी लाठी लेकर अन्य महिलाओं के साथ पुलिस पर हमला बोल दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.