इटावा:जिले के सैफई थाना क्षेत्र के ललखोर गांव में जमीन के विवाद में अपने भतीजे की दिनदहाड़े हत्या करने वाले चाचा को दो आरोपी बेटों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी आकाश तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो दिन पूर्व जमीन के विवाद को लेकर युवक की हत्या के मामले में लरखौर मोढ़ से तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, सात जिंदा कारतूस तथा दो खोखा बरामद हुआ है. आरोपियों ने अपने भाई को जमीन के बंटबारे को लेकर इटावा के अशोकनगर से बुलाया था, उसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
भागने की फिराक में थे तीनों
थाना प्रभारी सतीश चंद्र यादव ने बताया कि अरविंद उर्फ आशू की हत्या में नामजद 6 आरोपियों में से तीन उमाकांत दुबे पुत्र रमेशंचद्र दुबे तथा उसके दो बेटों अनुराग दुबे और अक्षय दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरविन्द उर्फ आशू पर फायरिंग के दौरान दो अन्य लोग भी गोलियों का शिकार हुए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी थाना इलाके में ही छिपे हुए थे और पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद भी भागने का प्रयास कर रहे थे. आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.