इटावा:मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण किया. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 13 जुलाई के बजाय अब 16 जुलाई को होगा.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा. प्रमुख सचिव ने बताया कि 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. प्रमुख सचिव ने बताया कि पूरा एक्सप्रेसवे रिकार्ड समय में बनकर तैयार हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से चित्रकूट जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.