इटावा:खेल को बढ़ावा देने के लिए जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है. सिंडोज चौबिया पाली कला में खेल का मैदान बनाने का कार्य चल रहा है.
सभी ग्राम पंचायतों में बनेंगे खेल के मैदान जिले का युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद में सभी ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान तैयार करने की तैयारी शुरू कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेलों को लेकर विशेष रूचि ले रहे हैं. इसी के मद्देनजर जनपद की 471 पंचायतों में खेल का मैदान और मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. विभाग के पास 209 जगह खेलने की जमीन है. साथ ही जनपद के महेवा, इंगुरी, बहेड़ा, अहमदाबाद, मानिकपुर, विश्व रामायण, मोडी आदि गांव में खेल का मैदान और मिनी स्टेडियम तैयार कर लिए गए हैं.जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष 203 युवक एवं महिला मंगल दलों को खेलकूद का सामान दिया गया है. जिसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल, बस स्टैंड स्किपिंग रोप और पंप दलों को दिए गए हैं. खेलों को लेकर विभाग संजीदा है. हर ग्राम पंचायत में मनरेगा से पंचायतों में खेल के मैदान और मिनी स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों की तरफ अपना रुझान कर सकें और अपना शारीरिक विकास भी कर सकें. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.