इटावा : देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से घर-घर तिरंगा फहराए जाने की योजना तैयार की गई है. 11 से 17 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाए जाने के लिए लोगों जागरूक किया जाएगा. इसी के तहत सरकार की ओर से लोगों को तिरंगे झंडे भी वितरित किये जाएंगे. जिसके लिए राष्ट्रीय ध्वज बनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) ने स्वयं सहायता समूह महिलाओं को झंडा बनाने का काम दिया है. ग्रामीण व शहरी इलाकों के 236 समूह द्वारा ये तिरंगा झंडा बनाए जा रहे हैं. एनआरएलएम के डीसी बृज मोहन अंबेड इस कार्य पर दिन रात नजर बनाए हुए हैं. जिले के 8 ब्लॉक में समूह की करीब 950 महिलाएं तिरंगा बनाने का काम कर रही हैं. वहीं 2 लाख 60 हजार घरों में तिरंगा फहराए जाने की योजना है.