उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: रिहाइशी इलाके में फिर दिखा अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा - etawah news

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के धर्म नगर कॉलोनी में एक घर के बाहर झाड़ियों के पीछे छिपे अजगर देखकर इलाके में सनसनी फैल गयी. कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के साथ इस्कॉन टीम भी पहुंची. इटावा के रिहाइशी इलाकों में एक माह में 24 से भी ज्यादा अजगर पकड़े जा चुके हैं.

अजगर मिलने से, इलाके में फैली सनसनी

By

Published : Oct 12, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: शहर के धर्म नगर कॉलोनी में एक घर के बाहर झाड़ियों में छिपे बैठे अजगर को देख कर इलाके में सनसनी फैल गयी. कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के साथ इस्कॉन टीम भी पहुंची, लेकिन जैसे ही टीम के सदस्यों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया, अजगर ने इस्कॉन सचिव के हाथों को अपने शरीर से जकड़ने का प्रयास किया. हालांकि, बाद में सभी टीम के सदस्यों ने अजगर को सकुशल पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया.

अजगर मिलने से, इलाके में फैली सनसनी

रिहाइशी इलाकों में एक माह में 24 से भी ज्यादा अजगर पकड़े जा चुके हैं
इटावा जिले में पिछले एक माह में दो दर्जन से अधिक अजगर रिहायशी इलाकों में पकड़े जा चुके हैं. जिसमें एक अजगर की एक वाहन से नीचे कुचल कर मौत भी हो गयी थी. रिहायशी इलाकों में नजर आने वाले इन अजगरों से लोगों के साथ साथ जानवरों को भी खतरा बना रहता है. जिले में इन विशालकाय अजगरों ने गाय, भैंस, बकरी, सियार के बच्चों को अपना निवाला बनाया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details