उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री एसपी सिंह बघेल के खिलाफ भड़के लोग, बोले- मांफी मांगे नहीं तो पूरे प्रदेश में फूंकेंगे पुतला - Etawah latest news

यूपी के इटावा जिले में प्रो. एसपी सिंह बघेल के बयान पर धनगर समाज में जबरदस्त नाराजगी है. समाज का कहना है कि एक महीन के अंदर वह सभी से माफी मांग नहीं तो पूरे उनके पुतले जलाए जाएंगे.

etv bharat
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर

By

Published : Jul 2, 2022, 7:12 PM IST

इटावाःजिला कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय धनगर महासभा और पाल बघेल समाज के लोगों ने सांसद और विधि न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए समाज के लोगों ने प्रो. बघेल के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही आरोप लगाया कि एसपी सिंह बघेल ने उनके समाज का अपमान किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर

राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने बताया कि 30 मई को मथुरा के फरह में आयोजित अहिल्या बाई होल्कर की जयंती समारोह का आयोजन हुआ था. इस मौके पर एसपी सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा था कि अखिलेश यादव जिंदा कौम के नेता हैं और मैं मुर्दा कौम का एक मात्र नेता हूं. उनके इस वक्तव्य से पूरे समाज के गुस्सा और आक्रोश का माहौल है.

पढ़ेंः सोनेलाल जयंती को लेकर बवालः पुलिस ने बेटी पल्लवी और पत्नी कृष्णा पटेल को हिरासत में लिया

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर का कहना है कि अपने इस वक्तव्य पर अगर एसपी सिंह बघेल ने 30 दिन के अंदर सर्वाजनिक रूप से पूरे देश और प्रदेश से मांफी नहीं मांगी तो बघेल, पाल और धनगर समाज पूरे प्रदेश में एसपी सिंह के पुतले जलाने का काम करेगा. साथ ही अगर कोई हिंसक घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से एसपी सिंह बघेल पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details