इटावाःजिला कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय धनगर महासभा और पाल बघेल समाज के लोगों ने सांसद और विधि न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए समाज के लोगों ने प्रो. बघेल के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही आरोप लगाया कि एसपी सिंह बघेल ने उनके समाज का अपमान किया है.
राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने बताया कि 30 मई को मथुरा के फरह में आयोजित अहिल्या बाई होल्कर की जयंती समारोह का आयोजन हुआ था. इस मौके पर एसपी सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा था कि अखिलेश यादव जिंदा कौम के नेता हैं और मैं मुर्दा कौम का एक मात्र नेता हूं. उनके इस वक्तव्य से पूरे समाज के गुस्सा और आक्रोश का माहौल है.