उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: सरकार के निर्देशों के बाद भी लोग नहीं पहन रहे मास्क

प्रदेश और केंद्र सरकार ने सभी को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद भी इटावा जिले में लोग बिना मास्क लगाए ही सड़कों पर घूम रहे हैं.

By

Published : Jun 3, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

etv bharat
बिना मास्क लगाए बाजारों में घूम रहे लोग

इटावा:लॉकडाउन में छूट के बाद लोग घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिए हैं. सड़कों पर लोगों की भीड़ दिख रही है. बाजारों में भी चहलकदमी शुरू हो गई है. लोग खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश और केंद्र सरकार ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं ईटीवी भारत की टीम ने इटावा में रियलिटी चेक किया. जिसके तहत पाया गया कि अभी भी लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं, और बिना मास्क लगाए ही घर से बाहर निकल रहे हैं.

बिना मास्क लगाए बाजारों में घूम रहे लोग

रियलिटी चेक के दौरान कई लोगों ने कैमरा देखते ही मास्क लगा लिया, तो कई लोग अपनी गलती मानने के बाद मास्क लगाए. तो वहीं किसी ने सीधे यह कह दिया कि उनको अभी नहीं पता कि मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. तो कुछ लोग अलग-अलग तरह के बहाने बनाने लगे.

आप को बता दें कि सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है, लेकिन अभी भी लोग बिना मास्क लगाए ही सड़कों पर घूम रहे हैं. इसमें कई लोग परिवार के साथ बाजार में घूम रहे थे लेकिन किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था. इतना ही नहीं सब्जी बेचने वाले और ऑटो चलाने वाले भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. जबकि इस संबंध में प्रशासन और जिला पुलिस चालान काटने के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहा है. आप को बता दें कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही लगातार जारी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details