उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: मालिक ने काम से निकाला, पैदल ही कई परिवार चल दिए घर की ओर

देश में लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. जिसके चलते इटावा के आगरा-कानपुर हाइवे पर कई परिवार पैदल ही अपने घर की तरफ जाते दिखाई दिए. इनमें से कुछ लोगों को 200 और 300 किलोमीटर दूर तक जाना था.

agra kanpur highway in etawah
आगरा-कानपुर हाइवे पर घर जाते लोग

By

Published : Mar 27, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे से कुछ परिवार नौनिहालों को कंधे पर बैठाकर पिता-मां और सामान सहित पैदल घर की ओर जा रहे थे. किसी को कानपुर तो किसी को फतेहपुर जाना है. पूछताछ में पता चला कि इटावा से 300 किलोमीटर दूर जाना है. यह परिवार आलू बीन कर मजदूरी का कार्य करते थे.

इटावा के आगरा-कानपुर हाईवे पर कुछ माता-पिता कंधों पर अपने बच्चों को बैठाकर, छोटे-छोटे बच्चे सामानों को सिर पर रखकर, सड़क पर तेज धूप में चले जा रहे थे. इनसे जब पूछा गया कि भारत क्यों बंद है, वाहन क्यों बंद हैं तो वह यह बताने की स्थिति में नहीं थे. जनपद फिरोजाबाद और शिकोहाबाद से निकले हैं और पैदल घर की ओर चल दिए.

इनका कहना है कि जहां काम करते थे, वहां काम बंद कर दिया गया है. मालिक ने कहा कि सब अपने-अपने घर चले जाओ. हमारे मालिक ने न खाने को अनाज दिया, न ही मजदूरी के पैसे दिए और न ही वहां रुकने दिया.

हम सब बुधवार के आधी रात से चल रहे हैं. लगातार अब चलते जाना है. वाहन की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है. पैदल ही चल रहे हैं, पता भी नहीं है कि कब तक घर पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें:-पंजाब से हाथरस बाइक से पहुंचा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details