इटावा:मानसून के दस्तक देने से पहले प्रदेश भर के सभी नालों व तालाबों की सफाई की जा रही है, ताकि जलभराव की समस्या ना हो. लेकिन इटावा जनपद में इसकी उल्टी ही तस्वीर सामने आई है. जनपद में सराय एसर के नाले की सफाई काफी समय से नहीं हुई है. वहीं ग्रामीणों ने नाले के आस-पास अतिक्रमण कर रखा है. मामले की शिकायत पर गांव के प्रधान और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने इसकी जानकारी नहर विभाग को दे तो दी, लेकिन काम हुआ या नहीं इसकी कभी जानकारी नहीं ली.
इटावा: अतिक्रमण की भेंट चढ़ा सराय एसर का नाला - drain cleanliness has not been done
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सराय एसर के नाले की सफाई काफी समय से नहीं हुई है. इसका कारण है कि लोगों ने काफी समय से इस पर कब्जा कर रखा है. अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी नाले की सफाई नहीं हो पा रही है.
किसी ने नहीं किया सफाई कराने का प्रयास
ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि यह नाला पूरी तरीके से अब बंद हो चुका है. इस तरफ कभी सफाई नहीं होती. जिस कारण हर बार गर्मियों में यहां पर बच्चों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए नरेगा वालों से कहा, लेकिन अब तक सफाई नहीं हुई. सिर्फ यही 1 किमी के नाले की ही सफाई नहीं की जाती है बाकी पूरा नाला साफ किया जाता है.
'प्रशासन की मदद से होगा अतिक्रमण मुक्त'
नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता राम सागर ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है. इसको लेकर उन्होंने पहले एक नोटिस जारी कर दिया था. ताकि लोग खुद ही अतिक्रमण हटा लें. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. अब प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा, प्रशासन की अनुमति के बाद अतिक्रमण हटवाया जाएगा.