इटावा:जिला प्रशासन द्वारा इटावा के कई डॉक्टरों के नाम और टोल फ्री नंबर की सूची जारी कर दी गई है. लॉकडाउन में बीमार होने पर जनपदवासी घर बैठे फोन पर ही स्वास्थ्य संबंधित जानकारी विभिन्न डॉक्टरों ले सकेंगे. लॉकडाउन में घर से बाहर निकले बिना नि:शुल्क फोन पर ही डॉक्टरों से सलाह ली जा सकती है.
इटावा: लॉकडाउन में घर बैठकर ही डॉक्टर से ले सकते हैं सलाह - इटावा में लॉकडाउन
कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर देशभर में लॉकडाउन-2 जारी है. इस बीच यूपी के इटावा में प्रशासन ने जिले के डॉक्टरों के नाम और नंबर जारी किए हैं. अब लोग घर बैठे फोन पर ही सलाह ले सकेंगे.
घर बैठे डॉक्टरों से ले सकते हैं सलाह
इन डॉक्टरों से करें संपर्क
इटावा जिला प्रशासन लॉकडाउन के मद्देनजर जनपद वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई बड़े कदम उठा रहा है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने जिले के कई डॉक्टरों के नाम और नंबर की सूची जारी की है. टोल फ्री नंबरों पर लोग घर बैठे स्वास्थ्य संबंधी सलाह ले सकेंगे. साथ ही विशेषज्ञों तथा डॉक्टरों को अपनी परेशानी बताकर उनसे उसकी दवा और उपचार भी ले सकेंगे.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST