इटावा:जनपद में एक बार फिर से मानवता शर्मसार हुई है. जनपद में एक तरफ प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं जिला अस्पताल की स्थिति बद से बदतर हो चली है. लगातार जिला अस्पताल में लोगों द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार से लेकर इलाज न होने की समस्या की बात सामने आ रही है. शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को एक्स-रे के लिए मना कर बाहर से कराने का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजन बिना किसी मेडिकल स्टाफ के मरीज को स्ट्रेचर से बाहर एक्स-रे के लिए ले जा रहे थे. इस मामले में सीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
कर्मचारियों ने एक्स-रे बाहर से कराने को कहा
मरीज के परिजन ने बताया कि वो दो दिन पहले जिला अस्पताल इलाज कराने आए थे. वहीं डॉक्टर ने एक्स-रे कराने को कहा, जिसके बाद जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने एक्स-रे न होने की बात कहकर मना कर दिया और बाहर से कराकर आने को कहा. जिसके बाद हम मरीज को लेकर स्ट्रेचर से एक्स-रे कराने चले आए. वहीं एम्बुलेंस या कोई मेडिकल स्टाफ साथ न होने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई डॉक्टर नहीं था, पास में ही था और स्टाफ कोई बात नहीं सुनता है, इस वजह से खुद ही लेकर चले आए.