इटावा: जनपद के जिला महिला चिकित्सालय ने एक नई मिसाल पेश की है. लॉकडाउन में भी महिला चिकित्सालय ओपीडी को एक दिन के लिए भी बंद नहीं किया गया. लॉकडाउन में यहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा नॉन कोरोना मरीजों का समुचित उपचार किया गया. सीएमएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि आम दिनों की तुलना में लॉकडाउन में अस्पताल में मरीज भी ज्यादा आए और ऑपरेशन की संख्या भी ज्यादा रही.
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रदेश की सभी सीएचसी, निजी क्लीनिक और ओपीडी खोलने के आदेश दे दिए हैं. इस आदेश के बाद बुधवार से अधिकांश जगहों की ओपीडी खोली गई. वहीं इटावा जनपद में मरीजों की समस्याओं को देखते हुए महिला चिकित्सालय की ओपीडी लॉकडाउन में भी एक दिन भी बंद नहीं हुई. यहां जो भी महिलाएं डिलीवरी के लिए या किसी अन्य समस्या के लिए आईं, उनके ऑपरेशन से लेकर सभी तरह का इलाज जारी रखा गया. इस बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने खुद लोगों का इलाज किया. स्टॉफ कम होने पर भी लगातार ओपीडी खोली गई और जो भी लोग जांच, ऑपरेशन समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर आए, उनका अस्पताल में पूरी तरह से उपचार किया गया.