उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन, महिला मरीज की मौत - इटावा

उत्तर प्रदेश के इटावा में प्राइवेट नर्सिंग होम बाला जी हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर में एक डॉक्टर के गलत इलाज के कारण महिला मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम के अंदर महिला का शव रखकर खूब हंगामा किया.

डॉक्टर ने महिला मरीज को लगाया गलत इंजेक्शन.

By

Published : Oct 1, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम बाला जी हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर में एक डॉक्टर के गलत इलाज के कारण महिला मरीज की मौत हो गई. महिला मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजन गुस्से में आ गए और उन्होंने नर्सिंग होम के भीतर ही महिला का शव रख कर धरना दिया. सूचना पर तत्काल सीओ सदर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर परिजनों का गुस्सा शांत कराया.

डॉक्टर ने महिला मरीज को लगाया गलत इंजेक्शन.

गुस्साए परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
इस घटना के बाद से नर्सिंग होम के सभी डॉक्टर व स्टाफ मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक महिला के भाई ने बताया कि सोमवार को वह अपनी बहन का इलाज कराने इसी नर्सिंग होम में आया था. इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने 40 हजार रुपये वसूल लिए.

इसके बाद भी जब मृतक महिला मरीज को आराम नहीं मिला तो भाई ने अपनी बहन को ग्वालियर इलाज कराने के लिए नर्सिंग होम के डॉक्टर से रेफर करने के लिए कहा. रेफर की बात सुनते ही डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी बहन की मौत हो गई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details