इटावा:21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाता है. कोरोना की वजह से इस बार योग दिवस पूरी तरह से वर्चुअल होने जा रहा है, ताकि एक जगह पर लोगों की भीड़ न जुटे. इसी क्रम में जिले में भी योग दिवस की ऑनलाइन तैयारियां शुरू हो गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर अपने-अपने घरों में ही योग करने की बात कही है. इसी के मद्देनजर इटावा भारतीय योग संस्थान के जिला प्रभारी डॉ. श्रीकांत ने शनिवार को ऑनलाइन के जरिए योग से संबंधित जानकारी देने का कार्यक्रम बनाया है.
लोगों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा
विश्व योग दिवस पर लोगों से अपने-अपने घरों में ऑनलाइन योगा करने की बात कही. देर शाम लोगों को ऑनलाइन जोड़कर योगा करने और उससे जुड़ी हुई जानकारी देने का काम किया जाएगा. लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विश्व योगा दिवस का एक अहम योगदान है. इसको लेकर पूरे देश में ही नहीं विश्व भर में लोग योग की तरफ बढ़े हैं.
इटावा में भी लोगों ने योग की तरफ अपना रुख अपनाया है. इसको लेकर रविवार को विश्व योगा दिवस की जबरदस्त तैयारियां की गई है. लोग घर पर ही रहकर योगा कर सकें,इसके लिए मोबाइल से लोगों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा. योग के माध्यम से लोग शरीर को मजबूत करें और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं,ताकि कोई भी बीमारी न हो सके. शनिवार देर शाम इटावा में योग के प्रशिक्षण देने वाले संभ्रांत लोग इकट्ठे होंगे और लोगों को ऑनलाइन योग की जानकारी देंगे.