इटावा: ट्रक और जुगाड़ गाड़ी की टक्कर में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - इटावा न्यूज टुडे
12:40 April 05
थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत चौपला बम्बा पर तेज रफ्तार ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में टक्कर मार दी.
इटावा: जिले के थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत चौपला बम्बा पर ट्रक और जुगाड़ गाड़ी के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया दिया है.
थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत चौपला बम्बा पर तेज रफ्तार ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है आये दिन मौरंग भरे ओवरलोड ट्रक की तेज रफ्तार का कहर मौत का सबब बन रहा है. इटावा जनपद में एक महीने के अंदर दो दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं. क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाशन से सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात का पालन करने की मांग की है.