इटावा:जिले में शनिवार रात भर्थना चौराहे के पास NH2 पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से दोनों ही ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं इस दौरान हाइवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों को निकलने में कई घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
इटावा: NH2 पर एक ट्रक ने दूसरे को मारी टक्कर, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम - इटावा समाचार
यूपी के इटावा जिले में शनिवार रात एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना के बाद से हाइवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.
कोलकाता की ओर जा रहे दूसरे ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह अपने साइड से ही जा रहा था, तभी दूसरी तरफ से उल्टी साइड से आ रहे ट्रक ने आकर टक्कर मार दी. यह अच्छा हुआ कि ट्रक की रफ्तार धीमी थी, नहीं तो टक्कर से ट्रक नीचे पलट सकता था. वहीं उसने यह भी बताया कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह दुर्घटना हुई.
दोनों ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि उनका खासा नुकसान हुआ है. एक ट्रक में टायर फटने और भी कई तरह का नुकसान आया है. वहीं इस दुर्घटना में दोनों ही पक्षों में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.