उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटावा पहुंची महिला में कोरोना की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के इटावा में 11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस आई एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने महिला के गांव को सील कर सैनिटाइजेशन का काम कराया.

coronavirus.
कोरोना का एक और मामला आया सामने.

By

Published : May 17, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावाः जिला प्रशासन के तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जनपद के थाना जसवंतनगर के क्षेत्र का है, जहां 11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस आई एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में शनिवार शाम को भी दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था.

11 मई को ट्रेन से आई थी वापस
महिला 11 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से इटावा पहुंची थी. उस ट्रेन से आए एक व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने ट्रेन से आए कई लोगों का टेस्ट कराया था, जिसमें इस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया. प्रशासन ने हरकत में आते हुए महिला के गांव को सील करने के साथ सैनिटाइज कराया.

अहमदाबाद से आए थे सभी श्रमिक
बता दें कि यह सभी लोग 11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से इटावा आए थे. इन्हीं लोगों में से प्रशासन द्वारा प्रत्येक बोगी के दो लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया. वहीं एहतियातन सीडीओ राजा गणपति आर ने नगरिया भगत को सील कराकर क्षेत्र को सैनिटाइज कराया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details