इटावाः जिले के इकदिल इलाके में पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दो अन्य साथी मुठभेड़ स्थल से फरार हो गए हैं. गोली लगने से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब ठेके के मुनीम से करीब 7 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इन्हीं बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय थी. पुलिस टीम परसूपुरा के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी इस बात की जानकारी मिली कि मुनीम लूट कांड के अपराधी एक मोटरसाइकिल के जरिए इस इलाके से गुजरने वाले हैं, जिसको लेकर के स्थानीय थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इलाके की घेराबंदी कर दी. तभी मोटर साइकिल पर सवार बदमाश आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाशों की ओर से करीब 7 गोलियां चलाई गई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं. पुलिस की ओर से चलाई गई दो गोलियां एक बदमाश को लग गई. बदमाश को गोली लगने के बाद उसके दोनों साथी मौका-ए वारदात से फरार हो गए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. मौका-ए-वारदात से पुलिस को एक मोटरसाइकिल, एक नाजायज तमंचा और कई कारतूस के अलावा खाली खोखे मिले. मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़े गए बदमाश के पास से 1 लाख 85 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.