उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल, लूटी गई रकम बरामद - इटावा क्राइम न्यूज

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब ठेके के मुनीम से करीब 7 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इन्हीं बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय थी.

पुलिस के साथ एनकाउंटर.
पुलिस के साथ एनकाउंटर.

By

Published : Jul 5, 2021, 11:12 AM IST

इटावाः जिले के इकदिल इलाके में पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दो अन्य साथी मुठभेड़ स्थल से फरार हो गए हैं. गोली लगने से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब ठेके के मुनीम से करीब 7 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इन्हीं बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय थी. पुलिस टीम परसूपुरा के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी इस बात की जानकारी मिली कि मुनीम लूट कांड के अपराधी एक मोटरसाइकिल के जरिए इस इलाके से गुजरने वाले हैं, जिसको लेकर के स्थानीय थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इलाके की घेराबंदी कर दी. तभी मोटर साइकिल पर सवार बदमाश आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

बदमाशों की ओर से करीब 7 गोलियां चलाई गई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं. पुलिस की ओर से चलाई गई दो गोलियां एक बदमाश को लग गई. बदमाश को गोली लगने के बाद उसके दोनों साथी मौका-ए वारदात से फरार हो गए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. मौका-ए-वारदात से पुलिस को एक मोटरसाइकिल, एक नाजायज तमंचा और कई कारतूस के अलावा खाली खोखे मिले. मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़े गए बदमाश के पास से 1 लाख 85 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-खेत में सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए अपराधी का नाम मनोज यादव उर्फ बंटी है, जो भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला गजा का रहने वाला है. हत्या के मामले सजायाफ्ता यह अपराधी हाल के दिनों में जमानत पर छूट करके जेल से बाहर आया है और उसके बाद अपने साथियों के साथ फिर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा. मनोज ने अपने दोनों लुटेरे साथियों के भी नाम पुलिस की पूछताछ में बता दिए हैं. फिलहाल दोनों की घटना स्थल के आसपास सरगर्मी से पुलिस की टीमें पड़ताल करने में जुटी हुई हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठा कर के बदमाश के दोनों साथी फरार हो गए हैं.

बताते चलें कि पिछले दिनों शराब ठेकेदार मुकेश गुप्ता के मुनीम से एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. प्रारंभिक तौर पर इस घटना में 2500000 रुपये की लूट होने की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस की गहन पड़ताल के बाद मामला 695000 का निकल कर के सामने आया, जिसके बाद पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में सरगर्मी से शुरू कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details