उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: दो पक्षों में हुआ पथराव, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भंडारे के प्रसाद में नमक कम होने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिसमें घायल एक शख्स की मौत हो गई.

By

Published : Jul 5, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

दो पक्ष में चले ईट पत्थर में एक की मौत
दो पक्ष में चले ईट पत्थर में एक की मौत

इटावा: जिले के सहसों थाना क्षेत्र के गांव सिंडोस में भंडारे के प्रसाद में नमक कम होने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. बवाल के बाद इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचकर कार्रवाई की.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस में शिकायत के बाद शनिवार को दोनों पक्ष भिड़ गए, जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए. इस मारपीट की घटना में घायल एक शख्स की उपचार के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

उन्होंने बताया कि सिंडोस गांव निवासी आसाराम बघेल के यहां शुक्रवार रात्रि के समय एक भंडारे का आयोजन किया गया था. इसमें गांव के लोग आमंत्रित थे. भंडारे की सब्जी में नमक कम होने को लेकर प्रथम पक्ष अनूप पुत्र मलखान सिंह और द्वितीय पक्ष धीरू पुत्र प्रकाश सिंह में मामूली कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया था. इसके उपरांत शनिवार की रात्रि में दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडों के साथ पत्थर चले.

इस घटना में दोनों पक्ष से करीब 6 लोग घायल हो गए, जिसमें गंभीर रूप से घायल जयप्रकाश पुत्र लालमन सिंह की सैफई में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं प्रथम पक्ष से अनूप कुमार का भी सैफई हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details