उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, एक की गई जान - etawah news

शहर के जसवन्त नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत में तिलकोत्सव कार्यक्रम के बीच डीजे पर नाचने के दौरान विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे तक चलने लगे. वहीं बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि एक दंपति घायल हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. फिलहाल, इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद
डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद

By

Published : Jun 13, 2021, 12:06 AM IST

इटावा:शहर के जसवन्त नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत में तिलकोत्सव कार्यक्रम के बीच डीजे पर नाचने के दौरान विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे तक चलने लगे. वहीं बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि एक दंपति घायल हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. फिलहाल, इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

दरअसल, शुक्रवार रात गांव के चंद्रभान पाल के लड़के के तिलकोत्सव का कार्यक्रम था. जिसके लिए डीजे मंगवा कर बच्चे उस पर नाच रहे थे. नाचते-नाचते बच्चों के बीच रात्रि लगभग 9 बजे झगड़ा हुआ तो आसपास बैठे लोगों ने समझा-बुझाकर झगड़ा शांत करा दिया. बच्चों ने मारपीट की बात अपने अपने घरों पर बताई तो नशे में धुत कुछ लोग लाठी डंडा लेकर निकल आए और उन्होंने कमलेश पुत्र जगत राम पर रात्रि लगभग 10 बजे हमला बोल दिया. इस हमले में उसकी पत्नी श्रीमती कुसुमा ने उसे बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे भी नहीं छोड़ा. झगड़ा बढ़ता देख गांव के ही महिपाल सिंह पुत्र बाबूराम ने बीच-बचाव की कोशिश की, इस कोशिश में वह सड़क पर जा गिरे जिससे उनकी मृत्यु हो गई. साथ ही महिपाल किस तरह गिरा और किस तरह उसकी मृत्यु हुई इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं गर्म हैं. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही उसकी मृत्यु के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा.

इसे भी पढ़े: -अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान के साथ होगा विकास: CM योगी


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसवंतनगर नवरत्न गौतम के अनुसार रात्रि लगभग पौने ग्यारह बजे उनके पास मुकेश पुत्र निरोत्तम सिंह ने फोन पर घटना की जानकारी दी. सूचना पर तुरंत वह घटनास्थल पर रवाना हुए और वहां पर पड़े महिपाल सिंह कमलेश एवं श्रीमती कुशमा को इटावा जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टरों ने महिपाल सिंह 58 वर्ष को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के भाई आसाराम पुत्र बाबूराम निवासी कटेखेड़ा, सराय भूपत ने इस घटना में 7 लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली जसवंतनगर में अभियोग पंजीकृत कराया है, जिसमें रामबरन, रामशंकर, प्रेम सिंह, सनोज, आशिक, पुष्पेंद्र व पवन आकर उनके भाई मैं पाल सिंह तथा कमलेश व उसकी पत्नी को मारने पीटने लगे जिससे महिपाल की मृत्यु हो गई और कमलेश व उसकी पत्नी कुसुमा घायल हो गयी हैं. पुलिस ने घटनास्थल से डीजे का सामान बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details