इटावा: जनपद में कोविड-19 के नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने भर्थना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को अस्पताल में साफ-सफाई के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इस दौरान भर्थना के उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह, तहसीलदार गजराज सिंह, नायब तहसीलदार विशाल सिंह, नगर पालिका भर्थना के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल मौजूद थे.
इटावा: कोविड-19 के नोडल अधिकारी ने भर्थना सीएचसी का निरीक्षण किया - कोविड-19 नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन
यूपी के इटावा में कोविड-19 के नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने भर्थना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को अस्पताल में साफ-सफाई के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
नोडल अधिकारी ने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी पर कर्मचारियों को इस तरह की लापरवाही न करने और सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये. वहीं स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित को अस्पताल परिसर सहित सभी वॉर्ड में साफ-सफाई कराये जाने की बात कही.
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 की व्यवस्था का लिया जायजा
नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के तहत बनाये गये एल-1 अस्पताल और दवाई वितरण, इमरजेंसी, एक्सरे, मरीज और जांच लैब आदि वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित से अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी जानी.
कोविड-19 के इलाज से जुड़ी जानकारी ली
अधीक्षक अमित दीक्षित ने बताया कि नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी वॉर्ड में जाकर मरीजों से बातचीत की. उन्होंने सैंपल लैब औऱ कोविड के लिए एल-1 अस्पताल समेत सभी व्यवस्था का जायजा लिया. अधीक्षक ने आगे बताया कि उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क संबंधित जानकारी ली. कोरोना मरीज का इलाज किस तरह किया जा रहा है. उनके समुचित इलाज की सभी व्यवस्था कैसे की जा रही है, इसकी भी पूरी जानकारी ली.