उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इटावा: अभी नहीं मिलेगी दुकानों को खोलने की छूट, 3 मई तक खुलेंगी केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें

By

Published : Apr 25, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश पर इटावा के जिलाधिकारी जेबी सिंह ने कहा कि अभी कोई दुकान नहीं खुलेंगी. आवश्यक सामान की दुकानें पहले से खुल रही हैं और केवल वही खुलेंगी. बाकी दुकानों को खोलने का निर्णय 3 मई के बाद लिया जाएगा.

3 मई तक खुलेंगी केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें.
3 मई तक खुलेंगी केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें.

इटावा:गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में दुकान खोलने के लिए कहा गया था, जिसको लेकर इटावा में भी लोगों में संशय की स्थिति थी. अब जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि इटावा में अभी किसी को भी कोई भी प्रतिष्ठान या दुकान खोलने की अनुमति नहीं है.

जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि आवश्यक सामान की दुकानें खुल रही हैं, वही खुलेंगी और बाकी दूकानों को खोलने का निर्णय 3 मई के बाद लिया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में फिलहाल दो ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी जो भी बाहर के हैं या जो यहां के रहने वाले बाहर रहते हैं उनकी संख्या इसमें सम्मिलित नहीं की गई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details