इटावाः पूरे देश में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कई तरह के मानक बनाए गए हैं. लोगों से इन नियमों को फॉलो करने के लिए अपील भी की रही है, लेकिन जनपद में एटीएम मशीनों में किसी भी तरीके के मानकों को न ही माना जा रहा है न ही किसी का अनुपालन हो रहा है. शहर के एटीएम लोगों को संक्रमण के लिए दावत दे रहे हैं. शहर में जितने भी एटीएम लगे हैं, वहां पर गार्ड की तैनाती नहीं है और न ही एटीएम के अंदर सैनिटाइजेशन या सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
एटीएम में नहीं है किसी तरह की कोई व्यवस्था
अनलॉक-1 के बाद से ही पूरे देश में सभी तरह की सुविधाओं को खोल दिया गया है. वहीं जनपद में लगे एटीएम में कोरोना के बचाव की कोई भी गाइडलाइंस फॉलो नहीं हो रही है. लोग न ही मापदंडों का पालन कर रहे हैं और न ही प्रशासन ने एटीएम पर किसी तरह की कोई व्यवस्था की है. इससे यहां संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ रही है.
लगते है कई हाथ पर सैनिटाइजर नहीं
एटीएम से पैसे निकालने आए योगेंद्र ने बताया कि यहां पर एटीएम में नियमित कई लोगों के हाथ लगते हैं और उसके बाद हम लोग उसको छू रहे हैं, लेकिन बैंक की तरफ से किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि बैंक में एटीएम में गंदगी भी नजर आ रही है. योगेंद्र ने कहा कि हम लोग खुद ही सैनिटाइजर लेकर चल रहे हैं अपने हाथों को साफ कर रहे हैं.