इटावा:जनपद में प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते मौत का सिलसिला भी जारी है. मंगलवार को भर्थना चौराहे के पास स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल के डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. वहीं परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर हॉस्पिटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया.
4 घंटे इंतज़ार के बाद बोला-नहीं चल रही सांस
पीड़ित के परिजन विनय चौधरी ने बताया कि हम बलरई से अपनी बहू की डिलीवरी कराने भर्थना चौराहे स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल मंगलवार सुबह आए थे, तब हॉस्पिटल के स्टॉफ ने नार्मल डिलीवरी की बात पहले कहीं और बाद में फिर कहा ऑपरेशन करना पड़ेगा. इस दौरान करीब 4 घंटे हम इंतजार करते रहे, तभी हॉस्पिटल स्टाफ से एक व्यक्ति ने आकर बताया कि बच्चे की सांस नहीं चल रही. वहीं जब बच्चे को दूसरे डॉक्टर के पास ले गए तो उन्होंने बच्चे के दो घंटे पहले ही मौत की बात कही. इससे हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है. वहीं उन्होंने आगे बताया कि जिस डॉक्टर पीयूष तिवारी से डिलीवरी की बात कहीं थी, वो आए ही नहीं तो ऑपरेशन किसने किया.
अप्रैल में हुई थी एक महिला की मौत
लाइफ केयर हॉस्पिटल में अप्रैल महीने में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. वहीं इस मामले में कई बार स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की बात कहीं जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद फिर एक नवजात की मौत हो गई.