उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावाः यमुना पुल पर नवजात बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप

इटावा जिले में एक अज्ञात कार सवार लोग 2 दिन पहले जन्मी एक बच्ची का शव यमुना पुल पर छोड़कर चले गए. शव को कुत्ते घसीट रहे थे जिसे मंदिर के महंत ने छुड़ाया और मामले की सूचना पुलिस दी.

etv bharat
नवजात बच्चे का शव

By

Published : Apr 10, 2022, 6:15 PM IST

इटावाः जिले में 2 दिन की नवजात बच्ची का शव कार सवार लोग यमुना पुल पर रखकर चले गए. शव को कुत्ते घसीट कर ले जा रहे थे. मंदिर के महंत ने बच्ची के शव कुत्तों के मुंह से छुड़वाया. रामनवमी पर एक बार फिर दिल झंकझोर देने वाली तस्वीर सामने आईं. एक अज्ञात कार में सवार लोगों ने 2 दिन की नवजात बच्ची का शव यमुना नदी के पुल के ऊपर छोड़ दिया और फरार हो गए. यह नजारा पुल के नीचे बने मंदिर के महंत गोपालदास ने देखा. हालांकि वह यह नहीं समझ पाए कि कार सवार लोग क्या कर रहे हैं. कुछ देर बाद उस बच्ची के शव को कुत्ते घसीटकर ले जाते दिखे जिसके बाद मंदिर के महंत और वहां मौजूद लोगों ने शव को कुत्ते से छुड़ाया और शव को लाल कपड़े में लपेटकर मंदिर के किनारे पर ही रखकर पुलिस को सूचना दी.

गोपाल दास महंत

पढ़ेंः तंत्र-मंत्र के बहाने तांत्रिक ने युवती से किया रेप, पुलिस ने दबोचा

वहीं, शव को देखने पर लग रहा है कि बच्ची का जन्म दो दिन पहले ही हुआ था और वह बीमार थी. शायद आईसीयू में रखी हुई थी. बच्ची के शरीर पर अस्पताल की चिट लगीं हुईं थीं. इसमें बाकायदा अंकों में तारीख 7/04/2022 लिखी हुई थी. वहीं, बच्ची के पेट में मेडिकल किट लगी हुई थी. इससे यह जाहिर होता है कि बच्ची की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई थी. अस्पताल या किसी अन्य कारण वश बच्ची के शव को यहां फेंका गया. पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details