इटावाःजिले के थाना इकदिल क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी ने नाबालिग के साथ गलत काम किया. आरोप है कि पड़ोसी लड़के ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती की. इसी दौरान नाबालिग का चचेरा भाई मौके पर आ गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (376) के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पीड़िता की मां का आरोप है कि रविवार दोपहर दो बजे के करीब उसकी 15 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी. तभी पड़ोस के लड़के जिसकी छत उसके घर से सटी हुई है उसने घर में घुसकर उसकी बेटी को दबोच लिया और उसके साथ गलत काम किया. बेटी के शोर मचाने पर उसका चचेरा भाई मौके पर पहुंचा और उसने पड़ोसी लड़के को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद पड़ोसी कमरे से भाग निकला. पीड़िता की मां ने बताया कि उसके घर पहुंचने पर बेटी ने उसे सारी बात बताई.