इटावा:जिला अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार होती नजर आई. मामला इटावा जनपद में जिला अस्पताल का है, जहां शुक्रवार को जिला अस्पताल में ऐसा एक मामला देखने को मिला. जब 108 एंबुलेंस से मानिकपुर गांव से महिला मरीज के साथ उसकी महिला परिजन आई हुई थी.
परिजन खुद ले गए इमरजेंसी वार्ड तक
जिला अस्पताल पहुंचने के बाद महिलाओं ने एंबुलेंस से जब मरीज को उतारने के लिए वहां के कर्मचारियों से कहा तो उन्होंने खुद ही महिला मरीज को इमरजेंसी वार्ड तक ले जाने के लिए कह दिया. जिसके बाद महिला मरीज के परिजनों ने स्ट्रेचर लिया और 108 एंबुलेंस से महिला मरीज को उतारकर इमरजेंसी वार्ड की तरफ ले गई.