उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NCC कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया जागरूक - etawah news

इटावा जिले में रविवार को एनसीसी के 4 यूपी बटालियन से संबंधित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के बैनर तले सड़क पर निकलकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान कैडेट्स ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

By

Published : Dec 8, 2020, 3:34 PM IST

इटावा:एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की 4 यूपी बटालियन के इटावा कार्यालय से जनपद के विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स ने सोमवार को शहर में निकलकर स्वच्छता अभियान को बल दिया. इस अभियान में कैडेट्स ने हाथों में झाड़ू लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर फैली गंदगी को साफ किया.

दरअसल, इटावा जिले में रविवार को एनसीसी के 4 यूपी बटालियन से संबंधित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के बैनर तले सड़क पर निकलकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान में कैडेट्स ने हाथों में झाड़ू लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर फैली गंदगी को साफ किया.

इस मौके पर बटालियन के सूबेदार मेजर ने बताया कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता की बात करते हैं तो उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स सैन्य बल की ट्रेनिंग लेते हैं. इसके साथ-साथ कैडेट्स अपने आस-पड़ोस गंदगी को भी साफ करना अपना धर्म मानते हैं.

सूबेदार मेजर ने बताया कि स्वच्छता अभियान में अब पूरे प्रदेश ही नहीं देश में सारे राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान चला रहे हैं. रविवार को इटावा के शास्त्री चौराहे से होते हुए नौरंगाबाद तक सभी कैडेट्स ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सफाई अभियान चलाया. इस पूरे कार्यक्रम को देखकर लोग भी जागरूक हुए. यही नहीं इस दौरान कैडेट्स को सफाई करते देख व्यापारियों ने भी अपने दुकानों के बाहर साफ-सफाई करनी शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details