उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फिर शुरू किया 'न्याय दिवस' - इटावा एसएसपी ने शुरू किया न्यास दिवस

यूपी के इटावा जिले में लॉकडाउन होने के बाद से ही बंद चल रहे न्याय दिवस की मंगलवार को शुरुआत की गई. मंगलावर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इसकी शुरुआत की.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फिर से शुरू किया न्याय दिवस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फिर से शुरू किया न्याय दिवस

By

Published : Jun 30, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही बंद चल रहे 'न्याय दिवस' की मंगलवार को शुरुआत की गई. मंगलावर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपने कैंप कार्यालय से इसकी शुरुआत की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही है.

शुरू हुआ न्यास दिवस
मंगलवार को इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपने आवास पर न्याय दिवस की शुरुआत की. आपको बताते चलें कि न्याय दिवस कोरोना संक्रमण के दौरान पिछले तीन माह से नहीं मनाया जा रहा था. एसएसपी इटावा ने मंगलवार को इसकी शुरुआत अपने कैंप कार्यालय से की.

न्याय दिवस की शुरुआत उत्तर प्रदेश के डीजीपी के द्वारा की गई थी. इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक थानों में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए न्याय दिवस को प्रत्येक जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कैंप कार्यालय में कराया जाना सुनिश्चित किया गया था.

तीन प्रकरणों का तत्काल निस्तारण
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कैंप कार्यालय में 3 प्रकरणों से संबंधित विवेचक अथवा जांचकर्ता एवं शिकायतकर्ता को तलब किया गया था. इस दौरान सभी मामलों में वादी एवं विवेचक उपस्थित हुए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा सभी प्रकरणों को सुना गया तथा इन तीनों प्रकरणों को तत्काल निस्तारित भी किया गया.

निस्तारण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा जनपद इटावा में प्रत्येक थाने में लंबित पड़े सूचीबद्ध प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा न्याय दिवस में तीनों पक्षों को बुलाकर खत्म किया जाएगा. इटावा में अनेकों मामले प्रत्येक थाने में सूचीबद्ध हैं और लंबित पड़े हैं. अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक न्याय दिवस के माध्यम से कितने मामलों का निस्तारण कर पाते हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details