इटावा: जिले में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही बंद चल रहे 'न्याय दिवस' की मंगलवार को शुरुआत की गई. मंगलावर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपने कैंप कार्यालय से इसकी शुरुआत की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही है.
शुरू हुआ न्यास दिवस
मंगलवार को इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपने आवास पर न्याय दिवस की शुरुआत की. आपको बताते चलें कि न्याय दिवस कोरोना संक्रमण के दौरान पिछले तीन माह से नहीं मनाया जा रहा था. एसएसपी इटावा ने मंगलवार को इसकी शुरुआत अपने कैंप कार्यालय से की.
न्याय दिवस की शुरुआत उत्तर प्रदेश के डीजीपी के द्वारा की गई थी. इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक थानों में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए न्याय दिवस को प्रत्येक जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कैंप कार्यालय में कराया जाना सुनिश्चित किया गया था.