इटावा.सर्वप्रिय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ होली मनाई. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा यूपी में इटावा राजनीति का एक प्रथम हिस्सा माना जाता है. बड़े बुजुर्गों का कहना है कि राजनीति की शुरुआत इटावा से ही हुई थी. होली का त्यौहार प्रेम और आपसी संबंधों को जोड़ता है. होली के पर्व को शांति पूर्वक मनाना चाहिए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा विधानसभा चुनाव में 22 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. इसके बाद प्रदेश कार्यालय लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर जीत के मुकाम पर पहुंचाया. प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है.