इटावा:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मीडिया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मीडिया पीड़ितों की मदद करे. हमारे आवास पर अड्डा जमाने से कुछ नहीं होगा. शिवपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में किसान परेशान है. मीडिया के जरिए उनकी आवाज को उठाया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के तमाम संगठनों को खत्म करने के बाद शुक्रवार देर रात शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे. यहां वह चौगुर्जी स्थित अपने आवास पर शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में जन मुद्दों को उठाने को लेकर मीडिया को नसीहत दे डाली. पत्रकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग अन्य मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते. किसान कितने परेशान हैं, उनकी मदद करनी चाहिए. वहीं, तमाम संगठनों को समाप्त करने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि नया संगठन बहुत ही जल्द तैयार किया जाएगा.