उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीड़ितों की मदद करें मीडिया, यहां हमारे आवास पर अड्डा बनाने से कुछ नहीं होगा : प्रसपा अध्यक्ष - मीडिया हमारे आवास पर क्यों अड्डा बनाए बैठे हो- प्रसपा अध्यक्ष

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया पर तंज कसा है. शिवपाल यादव ने कहा कि पीड़ितों की मदद करो. यहां हमारे आवास पर अड्डा जमाने से कुछ नहीं होगा.

शिवपाल यादव
शिवपाल यादव

By

Published : Apr 16, 2022, 4:01 PM IST

इटावा:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मीडिया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मीडिया पीड़ितों की मदद करे. हमारे आवास पर अड्डा जमाने से कुछ नहीं होगा. शिवपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में किसान परेशान है. मीडिया के जरिए उनकी आवाज को उठाया जाना चाहिए.

शिवपाल यादव

गौरतलब है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के तमाम संगठनों को खत्म करने के बाद शुक्रवार देर रात शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे. यहां वह चौगुर्जी स्थित अपने आवास पर शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में जन मुद्दों को उठाने को लेकर मीडिया को नसीहत दे डाली. पत्रकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग अन्य मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते. किसान कितने परेशान हैं, उनकी मदद करनी चाहिए. वहीं, तमाम संगठनों को समाप्त करने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि नया संगठन बहुत ही जल्द तैयार किया जाएगा.

उपराष्ट्रपति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रध्दांजलि, देखी उनके जीवन चरित्र पर बनी फिल्म

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के लगातार भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर भाजपा के नेता भी लगातार संकेत देते आ रहे हैं. वहीं, इस बारे में पूछे जाने पर अक्सर शिवपाल यादव असहज हो उठते हैं. वहीं, परिवार के एक होने के बाद भी चाचा-भतीजों में फिर से रार देखने को मिलने लगी है. इसे लेकर भी शिवपाल थोड़े नाखुश रहते हैं. इसी बीच शनिवार को मीडिया के सवालों पर वह बौखलाते दिखे. साथ ही मीडियाकर्मियों को नसीहत दी कि उनके आवास पर जमे रहने की बजाए आम लोगों के मुद्दों को उठाएं. हालांकि भाजपा में शामिल होने को लेकर शिवपाल किसी भी तरह का बयान से बचते नजर आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details