इटावा: जनपद में बकेवर थाना क्षेत्र के घुघसीना गांव में 6 अगस्त को किसान की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मुख्य आरोपी को रविवार सुबह थाना भर्थना रोड पर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रशांत सिंह उर्फ विशाल सिंह पुत्र उमेश सिंह फिरोजाबाद का रहने वाला है. मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
6 अगस्त को घुघसीना गांव निवासी जगमोहन सिंह भदौरिया अपनी साइकिल से घर की तरफ जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने जगमोहन को गोली मार दी थी, जिसके बाद जगमोहन अपनी जान बचाकर भागने लगा. इसके बाद बदमाशों ने जगमोहन के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.