इटावाः जिले के बलरई इलाके में अवैध संबंधों के शक पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारोपी ने शव को यमुना नदी में फेंक दिया. पुलिस ने महिला का शव 4 दिन बाद गुरुवार को फेंके गए स्थान से 35 किलोमीटर दूरी पर बरामद किया. वहीं, हत्यारोपी पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस दौरान उस ऑटो को भी बरामद कर लिया है, जिससे हत्यारोपी ने अपनी पत्नी का शव नदी में फेंकने के लिए ले गया था.
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के नगला जोरे की रहने वाली प्रीति (32) की शादी 15 साल पहले आगरा के चित्रहाट के हरकेश के साथ हुई थी. दोनों पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर के अनबन हुई थी. इसके बाद प्रीति अपने मायके चली गई. मायके को लोगों ने प्रीति को समझा-बुझाकर कर पति के साथ वापस भेज दिया. एसएसपी ने बताया कि हरकेश अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसी को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था. इसी बीच मोबाइल में कुछ मे देखने पर हरकेश अपनी पत्नी को ऑटो से यमुना पुल पर ले गया और गला घोटकर हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया था.