उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की शान और देश की पहचान है इटावा सफारी: मुलायम सिंह यादव - मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क को देश की पहचान बताया है. उन्होंने यहां करीब एक घंटे तक सफारी का बारीकी से अवलोकन किया.

Etawah latest news  etv bharat up news  सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव  देश की पहचान है इटावा सफारी  Mulayam Singh Yadav  Etawah Safari to be the pride  इटावा सफारी पार्क  मुलायम सिंह यादव  पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव
Etawah latest news etv bharat up news सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव देश की पहचान है इटावा सफारी Mulayam Singh Yadav Etawah Safari to be the pride इटावा सफारी पार्क मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव

By

Published : Apr 13, 2022, 11:50 AM IST

इटावा:समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क को देश की पहचान बताया है. उन्होंने यहां करीब एक घंटे तक सफारी का बारीकी से अवलोकन किया और सफारी प्रबंधन से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को लाने का काम करें. वहीं, सफारी का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने विजिटर बुक में अपने भाव प्रकट किए. सफारी के उपनिदेशक अरुण कुमार ने उन्हें कॉफी टेबल बुक भी भेंट की. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का पहली बार अवलोकन करने पहुंचे सपा संरक्षक बेहद खुश नजर आए.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव

इसे भी पढ़ें - जलियांवाला बाग हत्याकांड की 103वीं बरसी पर विशेष, देखें वीडियो

बता दें कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इटावा सफारी पार्क को देखने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद मंगलवार को वो यहां पार्क देखने के लिए पहुंचे थे. पार्क के मुख्य द्वार पर इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह व क्षेत्रीय वन अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details