उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव की जयंती: अखिलेश यादव ने स्मारक का किया भूमि पूजन, सपाइयों ने नेताजी को किया नमन - मुलायम सिंह की जयंती

इटावा के सैफई में आज मुलायम सिंह यादव की जयंती (Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary) मनाई जाएगी. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताजी के स्मारक का भूमि पूजन किया.

Etv bahrat
Etv bahrat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 6:37 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 2:32 PM IST

नेताजी की जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अखिलेश यादव व डिंपल यादव.

इटावाः इटावा के सैफई में आज नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती (Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary) मनाई जाएगी. इस मौके पर उनके बेटे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) स्मारक का भूमि पूजन करेंगे. उधर, जयंती को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. नेताजी की रंगोली और चित्र बनाए गए हैं. वहीं, अखिलेश यादव समेत शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव एवं तमाम समाजवादी पार्टी के नेता सैफई पहुंचे. अखिलेश यादव ने स्मारक की भूमि का पूजन किया.

जयंती कार्यक्रम में भाग लेने उमड़े समर्थक.

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 22 नवंबर को जयंती मनाई जाएगी. नेता जी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से हजारों लोग सैफई में जुटेंगे. कार्यक्रम में 30 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनकी समाधि स्थल पर स्मारक का शिलान्यास सपा प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे.


वहीं, धरतीपुत्र की जयंती को लेकर पूरा सैफई तैयारियों में जुटा हुआ है. बता दें कि सैफई के लोगों को मुलायम सिंह यादव से बेहद लगाव है. उनके निधन पर सैफई में कई दिन तक शोक मनाया गया था. अब उनकी जयंती का आयोजन काफी बड़ा माना जा रहा है. इसमें सपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

भव्य स्मारक का निर्माण होगा
मुलायम सिंह यादव का 8.3 एकड़ में भव्य स्मारक तैयार होगा. अखिलेस यादव आज सैफई में स्मारक का शिलान्यास करेंगे. अखिलेश यादव ने बताया है कि यहां धरती पुत्र के जीवन से जुड़ी हर खासियत देखने को मिलेगी. मुलायम सिंह यादव की सादगी की झलक भी यहां मिलेगी.

मिर्जापुर में 5001 दीप जलाकर किया नमन
नेताजी की जंयती की पूर्व संध्या पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश यादव ने मिर्जापुर के सुन्दरघाट पर दीपदान नमन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान नेताजी की याद में 5001 दीप प्रज्वल्लित किए गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर नेताजी को याद किया. इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः महिला पीसीएस अफसर से रेप की कोशिश का आरोपी नायब तहसीलदार सस्पेंड, गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित

ये भी पढे़ंः सोनिया-राहुल को झटका, ईडी ने 751 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के दिए आदेश

Last Updated : Nov 22, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details