उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में सांसद रामशंकर कठेरिया ने 105 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया - भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे

यूपी के इटावा में सासंद रामशंकर कठेरिया ने 105 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. साथ ही भारत-चीन झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

etv bharat
तिरंगा.

By

Published : Jun 20, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद के सांसद रामशंकर कठेरिया ने शनिवार सुबह अपने पैतृक गांव में 105 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. साथ ही चीन हमले में शहीद हुए अमर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया. साथ ही उनके लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

तिरंगा.

सांसद रामशंकर कठेरिया ने शनिवार शुबह अपने पैतृक गांव नगरिया सारावा में 105 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. साथ ही चीन हमले में शहीद हुए अमर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे, इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सवित्री कठेरिया समेत औरैया के विधायक और पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल ने बताया कि सांसद ने अपने गांव में शांति पब्लिक स्कूल में 105 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में भारत-चीन झडप में शहीद हुए सैनिकों के लिए भी दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details