इटावा:बीजेपी अब पूरी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी गयी है. इसको देखते हुए सांसद गांव -गांव में बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने में लगे हैं. इसी कड़ी में रविवार को इटावा के सांसद राम शंकर कठेरिया (MP Ram Shankar Katheria) ने कहा कि पीएम मोदी के सामने अब विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है. कुछ बूढ़े हो गए तो कुछ आउट हो गए. कुछ की मान्यता नहीं है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 सौ ज्यादा सीटें मिलेंगी.
इसे भी पढ़ेंःअयोध्या: मंदिर में सो रहे युवक की गला काटकर हत्या
सांसद ने उमस भरी गर्मी में गांव -गांव में भाजपा को और मजबूत करने में लगे हैं. आज सांसद यमुना और चंबल के बीहड़ी इलाकों के बढ़पुरा और चक्र नगर गांवों में जाकर लोगों से सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. यही नहीं सांसद ने वहां की समस्याओं को लेकर एक लिस्ट भी बनायी. ETV BHARAT से बात करते हुए सांसद ने कहा कि देश में पीएम मोदी की टक्कर में कोई नेता नहीं है. देश की जनता सारा हालात देख और समझ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश को पीएम मोदी जैसे नेता की जरूरत है. किसी भी पार्टी के पास अब न जनता और न जनाधार है. ज्यादातर पार्टियों के नेता या तो बूढ़े हो गये हैं या आउट हो चुके हैं या उनकी मानताएं समाप्त हो गई हैं. सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा कि 2024 में बीजेपी 400 सौ से ज्यादा सीटें पार करेगी. ग्रामवासियों का भी मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप