इटावा:शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते जच्चा और बच्चा की मौत (Mother and child died) हो गई. इस मामले के बाद अस्पताल का स्टॉफ और डॉक्टर वहां भर्ती अन्य मरीजों को छुट्टी देकर मौके से फरार हो गए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, औरैया जनपद के अजीतमल के रहने वाले अनिल कुमार अपनी पत्नी सुशीला को डिलीवरी के लिए 2 जुलाई को रात में शहर में स्थित राधा कृष्ण अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच और टेस्ट किए बिना प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया. इस दौरान प्रसूता की मौत हो गई. लेकिन, अस्पताल के स्टॉफ ने प्रसूता के परिजनों को उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया. इसी बीच रास्ते में मरीज की मौत हो गई.