इटावा: जनपद के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी अंतर्गत एनएच-2 पर बुधवार को एक बाइक और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक दूधमुंही बच्ची और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवती के पति को मामूली चोटें आई हैं.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों को जिला अस्पताल लाया. यहां से दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि यह तीनों लोग जसवंतनगर से इटावा की ओर आ रहे थे, तभी एनएच-2 के पास यह हादसा हुआ.