उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: एनएच-2 पर दर्दनाक हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में मां और दूधमुंही बच्ची की मौत - एनएच 2 पर सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत एनएच-2 में एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक और बाइक की टक्कर होने से एक दूधमुंही बच्ची और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

two died in road accident in etawah
इटावा में बाइक और ट्रक की टक्कर में मां और बच्ची की मौत.

By

Published : Jun 3, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी अंतर्गत एनएच-2 पर बुधवार को एक बाइक और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक दूधमुंही बच्ची और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवती के पति को मामूली चोटें आई हैं.

बाइक और ट्रक की टक्कर में मां और बच्ची की मौत.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों को जिला अस्पताल लाया. यहां से दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि यह तीनों लोग जसवंतनगर से इटावा की ओर आ रहे थे, तभी एनएच-2 के पास यह हादसा हुआ.

अनलॉक-1 में समय परिवर्तन के साथ पुराने नियम ही रहेंगे लागू: इटावा DM

घटना की फोन पर मिली सूचना
मृतक के भाई ने बताया कि उसके जीजा, बहन और भांजी तीन लोग जसवंतनगर से इटावा किसी काम के लिए आ रहे थे. तभी रास्ते में उनकी बाइक की ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें उनकी बहन और भांजी की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना उन्हें फोन पर मिली तो सभी लोग तुरंत जिला अस्पताल आ गए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details