इटावा: युवती को गोली मारकर फरार हुए बदमाश - इटावा क्राइम समाचार
यूपी के इटावा जिले स्थित इकदिल थाना क्षेत्र में कथुआ रोड तिराहे पर दो बाइक सवारों ने युवती की गोली मार दी और फरार हो गए. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इटावा:जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को कथुआ इकदिल में 18 वर्षीय युवती को दो बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी और फरार हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवती को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे सैफई रेफर कर दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.
पीठ में लगी गोली
जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. अमित शाक्य ने बताया कि थाना इकदिल से पुलिस एक युवती को लेकर आई है, जिसकी पीठ में गोली लगी हुई थी. इसके बाद उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे सैफई रेफर कर दिया गया है.
खेत में बकरी चराने गई थी युवती
युवती के परिजनों ने बताया कि युवती खेत में बकरी चराने के लिए गई हुई थी, जहां पर अज्ञात युवकों ने उसको पीछे से गोली मार दी. वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.