इटावा: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार
यूपी के इटावा जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हुआ है. जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इटावा: जनपद में औरैया के हिस्ट्रीशीटर और टॉप -10 अपराधी अनुज यादव को इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश मुठभेड़ घायल हो गया था, जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे हैं.
जनपद के थाना बढ़पुरा क्षेत्र में गाती मोड़ पर सूचना पर एक अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुज यादव के रूप में हुई है जो औरैया जनपद का रहने वाला है, जिसने औरैया जनपद के एरवाकटरा में चेकिंग के दौरान पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी थी, तब से यह फरार चल रहा है. वहीं इटावा बढ़पुरा थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ करके गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह ने बताया कि यह औरैया जनपद का टॉप 10 अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है. यह औरैया जनपद के बिधूना थाना के अंतर्गत चकरपुर का निवासी है. बताया जा रहा है कि बदमाश 26 अगस्त को चेकिंग के दौरान पुलिस के सिपाही को गोली मार कर भाग गया था.
एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना पर बढ़पुरा थाने के अंतर्गत गाती गांव के मोड़ पर चेकिंग लगाकर पुलिस ने रोका तो उसने भागने का प्रयास किया. बदमाश ने अपने 315 बोर के तमंचे से पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जवाब में फायरिंग करके इस को घेर लिया, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया.
एक मोटरसाइकिल और तमंचा किया बरामद
एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश के पास से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद हुआ है. वहीं अब आगे इसने कहां-कहां अपराध किया इसकी जांच की जा रही है. इसका आपराधिक रिकॉर्ड निकाला जा रहा है.