इटावा :सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में हिंदू धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया था. कहा था कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, यह केवल धोखा है. उनके इस बयान का विरोध होने लगा है. इटावा में गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग और प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी विरोध जताया. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए. कहा कि हमारे पुराने साथी स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है.
अधिकारियों के साथ की बैठक :मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मंगलवार को जिले में थे. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. टीबी अस्पताल, निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया. विकास भवन के प्रेरणा सभागार में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने किसानों, बिजली व्यवस्था, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, डेंगू, मलेरिया जैसी स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही रामनगर फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज का निरीक्षण किया.
स्वामी प्रसाद को अस्पताल में कराएं भर्ती :मीडिया से बातचीत में उन्होंने घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं. उन्हें बरेली में भर्ती करवा दिया जाए. प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ सकती हैं, इस सवाल पर कहा कि पूरी दुनिया जान चुकी है कि मोदी जी पूरी दुनिया के नेता हैं. चुनाव तो किसी के समक्ष कोई भी लड़ सकता है, लेकिन मोदी जी के सामने चुनाव लड़ना सूर्य को दीया दिखाने जैसा है. घोसी उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जब हम रामपुर और आजमगढ़ चुनाव जीत सकते हैं तो घोसी में क्या रखा है.