मैनपुरीःइटावा में शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला. वहीं, उन्होंने बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के पिता का समर्थन करने पर कहा कि उन्हें निर्णय लेना पड़ेगा. वे पार्टी के साथ हैं, या पिता के साथ हैं. कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने सपा सांसद डिंपल यादव द्वारा नेताजी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग पर कहा कि बीजेपी राष्ट्रहित में फैसले लेती है. उन्हें लग रहा है कि नेताजी को सम्मान देने से उनका वोट खिसक सकता है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी राजनीति ऐसा नहीं करती है.
इनकी जगह अगर सपा होती तो क्या किसी बीजेपी के नेता को ये सम्मान देती. जब अखिलेश यादव, कल्याण सिंह की मृत्यु पर एक फूल अर्पित करने नहीं गए तो इसी से समझ लेना चाहिए. आज बीजेपी ने स्वर्गीय मुलायम सिंह को सम्मानित करने का काम किया है. राजनीतिक लोगों को इससे सबक लेना चाहिए. राजनीति करने वाले लोगों को धन्यवाद करना चाहिए.