उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावाः खनिज निदेशक ने की छापेमारी, खनन माफियाओं में हड़कंप - अवैध खनन माफिया

यूपी के इटावा जिले में खनन कार्यों में प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए डॉ. रोशन जैकब अचानक इटावा पहुंचीं. अचानक इस छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.

 छापेमारी करती खनिज निदेशक
छापेमारी करने पहुंची खनिज निदेशक

By

Published : Sep 22, 2020, 1:17 AM IST

इटावाः खनन कार्यों में प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने व खनन प्रक्रिया को सुचारू व सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने तथा खनन राजस्व में बढ़ोतरी करने के खनन विभाग के गम्भीर, सार्थक व सकारात्मक प्रयासों की कड़ी में सचिव एवं निदेशक खनन विभाग, उत्तर प्रदेश, डॉ. रोशन जैकब 20 सितंबर की रात अचानक इटावा पहुंचीं. अचानक इस छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.

छापेमारी करने पहुंची खनिज निदेशक

संगठित अपराध के रूप में अन्तर्राजीय सीमा पर उप खनिजों के अवैध परिवहन की जांच के लिए डॉ. रोशन जैकब ने सतर्कता विभाग की टीम के साथ जनपद इटावा में स्थित उदी चौकी के अंतर्गत चेक पोस्ट पर 20/21 सितम्बर 2020 की रात 1:00 बजे से सबेरे 4:00 बजे के मध्य छापा मारकर सघन चेकिंग अभियान चलाया. मौके पर 100 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें काफी संख्या में वाहनों के कागजात सही पाए गए, लेकिन कई मामलों में गंभीर अनियमितताएं भी पाई गईं. चेकिंग के दौरान फेंक यूआर एलजनित इंटरस्टेट ट्रांजिट पास (आईएसटीपी ) पाए गए. 20 प्रकरण में आईपीसी की धारा- 420 , 467, 468, 471 ,379 एवं धारा 65 आई०टी० एक्ट के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट(एफआईआर) दर्ज कराई गई.

छापेमारी करने पहुंची खनिज निदेशक

डॉ. जैकब ने सभी खान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अन्तर्राजीय सीमा से आने वाले उप खनिज वाहनों की सघन चेकिंग की जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि सभी वाहन वैध प्रपत्र के साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जांच के दौरान विभागीय ऐप upkhanijjanch के माध्यम से इंटर स्टेट ट्रांसिट पास (आईएसटीपी) को स्कैन भी कराया जाए और फेंक यूआरएल फोटोशाप/फोटो कॉपी के प्रकरण पाए जाने पर सम्बन्धित लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए.

खनिज निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश में अवैध खनन परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए. इसके लिए सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा सतर्कता बरती जाए तथा सतत रूप से निगरानी रखी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details