उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, दहेज हत्या का आरोप - इटवा समाचार

यूपी के इटावा में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

मृतका की फाइल फोटो.
मृतका की फाइल फोटो.

By

Published : May 27, 2021, 4:37 AM IST

इटावाः जिले के सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम भालासैया में एक विवाहिता ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दो साल पहले हुई थी शादी
गांव भलासैया के रहने वाले सुरजीत कुमार की दो साल पहले शादी जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जसोहन निवासी रामप्रकाश की बेटी मधु (23) से हुई थी. मधु ने संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की रात कमरे में लगे पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर सैफई थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर यादव पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे और शव को कमरे से बाहर निकलवाया. वहीं, मौके पर पहुंचे मृतका के भाई व पिता अन्य परिवारीजन ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने मायके वालों के समक्ष शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

यह भी पढ़ें-घरेलू विवाद में पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
बताया जा रहा है कि मृतका का पति गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता है घर पर सिर्फ ससुर व ननंद घर पर थी. हालांकि महिला ने फांसी क्यों लगाई इसकी पुलिस जांच कर रही है. मधु की दो वर्ष पहले शादी हुई थी उसकी एक वर्ष की बेटी भी है. मृतका के पिता रामप्रकाश ने आरोप लगाया कि शादी करने के बाद बेटी को ससुर व पति आए दिन दहेज के लिए तंग करते थे. कई बार रिश्तेदारों के माध्यम से समझौता हुआ लेकिन आखिर कर हमारी बेटी की जान ही ले ली. थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details