इटावाः जिले के सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम भालासैया में एक विवाहिता ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दो साल पहले हुई थी शादी
गांव भलासैया के रहने वाले सुरजीत कुमार की दो साल पहले शादी जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जसोहन निवासी रामप्रकाश की बेटी मधु (23) से हुई थी. मधु ने संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की रात कमरे में लगे पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर सैफई थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर यादव पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे और शव को कमरे से बाहर निकलवाया. वहीं, मौके पर पहुंचे मृतका के भाई व पिता अन्य परिवारीजन ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने मायके वालों के समक्ष शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.