उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन-3: इटावा में सोमवार से लेफ्ट-राइट फार्मूला पर खुलेंगे बाजार, तैयारी पूरी - itawah news

लॉकडाउन-3 के बीच सोमवार से इटावा जिले के सभी बाजार लेफ्ट-राइट फार्मूला पर खुलेंगे. नगर पालिका की टीम ने सभी बाजारों को खोलने से पहले सैनिटाइज कर दिया है.

itawah news
नालियों को सैनिटाइज करती नगर पालिका की टीम

By

Published : May 11, 2020, 6:12 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद में सोमवार से सभी बाजारों को खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है. रविवार को नगर पालिका की टीम ने कई क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया. इस दौरान सफाईकर्मियों के साथ नगर पालिका ईओ अनिल कुमार भी मौजूद रहें.

सड़कों को सैनिटाइज करते नगर पालिका के कर्मी

जिला प्रशासन के आदेश के बाद नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने शहर के सभी बाजारों में घूम-घूम कर सड़कों व आसपास के इलाकों को सैनिटाइज किया है. जिले के सभी बाजार सोमवार से लेफ्ट राइट फार्मूले के तहत खोली जाएंगी. 17 मई के बाद जिला प्रशासन द्वारा बाजारों को लेकर नई दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. सोमवार को बाजार खुलने से पहले रविवार को नगर पालिका ईओ अनिल कुमार ने स्वयं शहर के सभी बाजारों को सैनिटाइज कराया.

क्या है लेफ्ट-राइट फार्मूला
नगर पालिका इओ अनिल कुमार ने बताया कि लेफ्ट राइट फार्मूले के तहत सोमवार को बाजार में राइट साइड की दुकानें खोली जाएगी. जबकि मंगलवार को लेफ्ट साइड की दुकानें खोली जाएंगी. उन्होंने बताया कि बाजार खुलने के यही क्रम आगे भी जारी रहेंगे.

नालियों को सैनिटाइज करती नगर पालिका की टीम
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details