उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: जिला अस्पताल में जांच न हो पाने के कारण बहुत से लोग नहीं जा पा रहे अपने गांव - covid 19 case in india

इटावा जिले में दूसरे प्रांतों से आए लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर आए लोग अपनी जांच कराने के लिए जिला अस्पताल में लाइन में लगे हुए हैं, क्योंकि गांव के लोगों का साफ कहना कि बिना जांच के किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

जिला अस्पताल में जांच न हो पाने के कारण बहुत से लोग नहीं जा पा रहे हैं अपने गांव.
जिला अस्पताल में जांच न हो पाने के कारण बहुत से लोग नहीं जा पा रहे हैं अपने गांव.

By

Published : Apr 1, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिला अस्पताल में इस समय दूसरे प्रांतों से आए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. यहां पर लोग अपनी जांच कराने के लिए लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन जिला अस्पताल में उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. लोगों को काफी घंटे इंतजार करने के बाद भी उनकी जांच नहीं हो पा रही है. वहीं लोगों का कहना है कि वह यहां रात 12 बजे तो कोई सुबह 6 बजे से आकर लाइन में लगा है, लेकिन दोपहर बाद तक उनका नंबर नहीं आ रहा है.

बिना जांच नहीं कर पा रहे गांव में प्रवेश
यहां आए लोगों का कहना है कि वह लोग बाहर से आए हुए हैं लेकिन अपने गांव में बिना जांच के प्रवेश नहीं कर पाए. क्योंकि गांव के लोगों का साफ कहना कि बिना जांच के किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. वहीं जिला अस्पताल की स्थिति यह है कि कई घंटे कड़ी धूप में खड़े होने के बाद भी उनका नंबर नहीं आ रहा है.

संक्रमण फैलने का बढ़ रहा खतरा
लोगों का कहना है कि लंबी कतार में कई प्रांतों से आए हुए लोग भी लगे हैं. जहां पर कोरोना का संक्रमण बहुत बढ़ा हुआ है. वहीं यहां पर किसी एक को भी संक्रमण हुआ तो यह बाकी लोगों में फैलने का खतरा बना हुआ है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details