उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: सड़क हादसे में युवक की मौत, बहन को लेने जा रहा था ससुराल - उत्तर प्रदेश समाचार

इटावा में लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. युवक मोटरसाइकिल से अपनी बहन को लेने के लिए उसके ससुराल जा रहा था.

man died in road accident
मृतक युवक की चार महीने पहले ही शादी हुई थी

By

Published : Apr 30, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले के उसराहार- भरथना मार्ग पर गुरुवार को लोडर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक 22 वर्षीय युवक मौत हो गई. सड़क के किनारे रह रहे दुकानदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

बकौली गांव का राजेश गुरुवार की सुबह अपने बहन को लेने घर से निकला, लेकिन रास्ते में उसकी बाइक लोडर से टकरा गई. हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक की चार महीने पहले ही शादी हुई थी.

मृतक के भाई हरि गोविंद ने बताया कि मेरा भाई राजेश अपनी मोटरसाइकिल से बहन को लेने के लिए उसके ससुराल जा रहा था. रास्ते में कछपुरा पुलिया के पास लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details